आज के इस लेख मे हम Search Description के बारे मे बात बात करेंगे और BlogSpot Blog के हर Post मे Search Description Enable करना सीखेंगे।
जब आपका पोस्ट Search Engine मे Show होता है तो आपके Post Title के अलावा आपके Blog Post का Search Description भी दिखाई देता है ।
आपके Post का जो Description Search Engine मे दिखाई देता है उसे Search Engine आपके Blog Post के First Paragraph के कुछ Word Automatically दिखते हैं , लेकिन आप चाहे तो अपने पसंद का Search Description भी लिख सकते हैं ।
Meta Description Kya Hai | Blog Post Ke Liye Important Kyu Hai
क्या आप जानते हैं Meta Description के बारे में यदि नहीं तो आइये हम Meta Description क्या है इसके बारे मे थोड़ा विस्तार से जानते हैं ।
जब कोई Internet User अपने Device के Web Browser से हमारे Blog से संबन्धित कोई जानकारी सर्च करता है तो Google मे हमारा Post दिखाई देता है ।
What is WordPress: वर्डप्रेस क्या है? वर्डप्रेस की पूरी जानकारी
Post Search Result मे Show होने पर पहले Post का Title फिर उसके नीचे कुछ Details भी Show होते हैं जिसे Search Description कहा जाता है ।
सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट के शुरुवाती कुछ शब्दों को ही स्वचलितरूप से Meta Description के रूप मे दिखा देते हैं, हालाँकि आप उन्हे Costimize कर सकते हैं
आपको Description ऐसा लिखना है की जब भी कोई इन्टरनेट उपयोगकर्ता आपके लेख को गूगल सर्च में देखे तो आपके पोस्ट को खोलने पर मजबूर हो जाए ।
Blogger: ब्लागस्पाट है? गूगल ब्लॉगर की पूरी जानकारी हिन्दी में
Blog Post Discription आपके ब्लॉग के seo के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है यदि आप अपने लेख के लिए बेहतर Discription लिखते हैं तो आपके ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा User आ सकेंगे और इससे आपके Blog को Rank होने मे सहायता मिलेगी ।
सर्च विवरण किस तरह का होता है आप ऊपर दिए गए चित्र मे देख सकते हैं सबसे पहले Blog Post का Title है फिर उसके नीचे लाल घेरे मे Blog Post का Search Description है ।
Steps To Enable Meta Description In Every Post
आप इस बात को भलीभाती समझ चुके होंगे की Google Search Description क्या है और Search Description Blog Post के लिए जरूरी क्यूँ है
आइये अब देखते हैं की हर ब्लॉग पोस्ट में Description कैसे Enable किया जाता हैं , इसके लिए आपको सिर्फ 2 Steps को Follow करना होगा ।
1. Enable Home Page Description
सबसे पहले तो आपको अपने Blog के Homepage का Description Enable करना होगा उसके पश्चात ही आप हर Post मे Description Add कर सकेंगे।
1. सबसे पहले Blogger Dashboard पर जाना होगा Login करके पर उसके बाद Settings>Search Preferences पर क्लिक करना होगा।
2. Enable Search Description के सामने Yes पर Click कीजिये ।
3. अब यहाँ पर विवरण बॉक्स में विवरण लिखिए मतलब आपके Blog पर किस किस चीज के बारे मे जानकारी दी जाती है या आपका Blog क्या Service Provide करता है ।
4. अब यहाँ Save Changes पर Click करना है और Description को Save कर देना है।
बस इतना Settings करने के बाद आपके Blog Homepage का Description Add हो चुका है यदि अब कोई User आपके Blog को Google मे Search करेगा तो आपके Blog Title के ठीक नीचे Blog Details भी दिखाई देंगे ।
2. Enable Blog Post Description
आपने Homepage के लिए तो Description Enable कर चुके हैं अब हर Blog Post मे Description Enable करना चलिये उसे भी देख लेते हैं ये कैसे होता है ।
अब आपको Blogger Dashboard पर जाना होगा और Posts > New Post पर Click करके Post Editor को Open पर क्लिक करना होगा Post लिखने के लिए ।
Vaccine Certificate Download | Download Vaccination Certificate By Aadhar
1. अब यहाँ पर Sidebar मे आपको Search Description का विकल्प मिलेगा आपको उस पर Click करना होगा इसके बाद एक Box Open होगा जैसा की आप चित्र में देख रहे हैं इस बॉक्स में Description लिखना होगा।
Read More :
2. Search Description लिखने के पश्चात Done Button पर Click कीजिये और Description Box को Close कर दीजिये बाद आपका Blog Post पब्लिश करने हेतु तैयार हैं ।
उम्मीद करता हूँ यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा वैसे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक बात समझ ही गए होंगे की Meta Description Blog के लिए कितना आवश्यक है ।
E Sharm Portal | Shram Card Online Apply | Shram Vibhag | E Shram CSC Login
दोस्तों अगर आपको आज का यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे सोशल मीडिया साइट्स पर अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें