नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ERR CONNECTION TIMED OUT के बारे में और जानेंगे आखिर यह Error क्या है और कैसे आता है।
सोचिये आप किसी Favorite Website पर जा रहे हैं, और अचानक वेबसाइट लोड होने में ज्यादा समय लेने लगे उसके बाद से आपको ERR CONNECTION TIMED OUT Issue दिखाई देने लगे तो आप क्या करेंगे।
PIPE FITTER BOOK PART 4 IN HINDI | TANK NOZZLE AND DEGREE FORMULA IN HINDI
Vodafone Balance Check Online | Vodafone Balance Check Number
दोस्तों ERR CONNECTION TIMED OUT का आना कोई नई बात है नहीं है अक्सर इंटरनेट सर्फिंग करते समय यह Error हमारे सामने आ ही जाता है।
आज की इस लेख में मैं आपको बताऊंगा ERR_CONNECTION_TIMED_OUT क्या है, ये आता क्यूँ है और इसे Fix कैसे किया जाता है।
ERR CONNECTION TIMED OUT क्या है
ERR CONNECTION TIMED OUT तब दिखाई देता है जब आपका Server किसी अन्य सर्वर से Connect करने की कोशिश करता है।
आपके Browser से Query भेजने के बाद 30 सेकेंड के अंदर Targeted Sever से जवाब मिलना चाहिए, यदि ऐसा नहीं होता है, तब ब्राउज़र सभी कम्युनिकेशंस को टर्मिनेट कर देता है, जिससे कोई भी चीजें लोड नहीं होती है, और आपके ब्राउज़र पर ERR CONNECTION TIMED OUT का मैसेज दिखाई देने लगता है।
PIPE FITTER BOOK PART 5 IN HINDI | PIPE ROILING FORMULA PDF IN HINDI
इस समस्या का सामना करना बहुत निराशाजनक हो सकता है लेकिन इसे फिक्स करना बहुत ही Easy है , दोस्तों इस लेख में मैं आपको Chrome Windows 10 पर इसे Fix करने के बारे में बताने जा रहा हूं।
How To Fix ERR_CONNECTION_TIMED_OUT
ERR CONNECTION TIMED OUTका Error Message दिखाने का कोई एक कारण नहीं है, ऐसा होने के लिए कई सारे वजह हो सकते हैं।
दोस्तों इस Error को Fix करने के लिए मैं कई Solutions के बारे में बताने जा रहा हूँ आप इन सभी Solution को एक एक करके Try कीजिये I Hope आपका Problem Solve हो जायेगा।
Clear Your Browsing History
सबसे पहले आप अपने Google Chrome Browser से Browsing History को Clear कीजिये, जब Browsing Data भी बहुत ज्यादा हो जाता है, तब इसके वजह से भी ऐसा Error आने लगता है।
- अपने Chrome Browser के Right Side में Option (3 Dots) पर Click कीजिये।
- अब More Tools पर Mouse का Cursor ले जाइए।
- Clear Browsing Data पर Click कीजिये या Keyboard से Ctrl+Shift+Delete भी Press करके Browsing History Page पर जा सकते है।
- Clear Browsing Data Page पर आने के बाद Advance पर Click कीजिये और सभी Box पर Tick लगाकर Clear Data पर Click कर दीजिये।
Flush the DNS And IP Address
दूसरा Solution है DNS Flush करके दुबारा Register करना क्यूंकि ERR_CONNECTION_TIMED_OUT Issues DNS और IP समस्याओं से भी संबंधित हो सकती है, ऐसे में DNS और IP को Renew करना होगा इसके लिए निचे बताये गए Steps को Follow कीजिये।
- Keyboard से Windows Key+R Press कीजिये।
- जब Dialog Box Run हो जाये तो उसमे cmd Type करके Ok पर Click कीजिये।
- अब आपके सामने एक Command Prompt Open हो जायेगा, निचे दिए गए Command Lines को एक एक करके Run कराना होगा।
ipconfig /registerdns
ipconfig /release
ipconfig /renew
netsh winsock reset
जब सभी Command Lines One by One Run हो जाये तब आप अपने Computer को Restart कीजिये और Check कीजिये आपका Issue Solve हुवा या नहीं, यदि इससे भी ना हो तो निचे दिए गए Others Solution को Try कीजिये।
Check Your Windows Hosts File
कभी कभी ऐसा होता है की आप जिस वेबसाइट पर जाना चाहते हैं उसका URL या IP Address आपके Windows Host File में Block हो जाती है, जिससे बाकी और सब वेबसाइट तो खुलती है लेकिन आप जिस साईट पर जाना चाहते हैं तो नहीं खुल पाती है।
इसके लिए मैं आपको यह Suggest करूँगा की आप एक बार अपने Windows Host File को चेक कर लें, इसके लिए निचे बताये गए Steps को Follow कीजिये।
1.निचे Corner में Windows Icon पर Click कीजिये या Keyboard से CTRL+S Press करके Notepad Type कीजिये।
2.Notepad पर Right Click कीजिये और Run As Administrator पर Click कीजिये।
3.Notepad Open होने के बाद उपर मेनू से File पर Click कीजिये।
4.File पर Click करने के बाद Open पर Click कीजिये।
5.Host File को Notepad में Open करने के लिए लिए निचे दिए गए Path को Follow कीजिये।
What is WordPress: वर्डप्रेस क्या है? वर्डप्रेस की पूरी जानकारी
C: ->Windows ->System32 ->drivers ->etc
- Host File को Select कीजिये Folder से।
- File में All File Choose कीजिये।
- अब Last में Open पर Click कीजिये।
देखिये आपका Windows Host File अब Open हो चूका है, यहाँ जितने भी IP और WEB Address वगैर # के हो तो use Remove कर दीजिये और Notepad Menu से Save पर Click करके Notepad को Close कर दीजिये।
इस Process को करने के बाद से अपने Computer को Restart कीजिये I Hope आपका Error Solve हो गया होगा।
Updating Your Network Adapter Driver
यदि आपका Network Adapter Driver भी Outdated हो गया होगा तब भी ERR_CONNECTION_TIMED_OUT का Error Massage मिलेगा।
PIPE FITTER BOOK PART 8 | ECCENTRIC REDUCER FORMULA IN HINDI
Blogger: ब्लागस्पाट है? गूगल ब्लॉगर की पूरी जानकारी हिन्दी में
We Suggest आप Network Adapter Driver को Update कर के देखिये यह Issue Solve हो जायेगा Driver Update करने के लिए आप आपके पास 3 Option हैं।
Update Driver By Driver Updater Software:
Driver Update करने के लिए सबसे पहला Option तो यह है की आप किसी Driver Updater Software का इस्तेमाल करके Driver Update कर सकते हैं ।
Update With Driver Manufacturer’s Website:
आप चाहे तो Directly Driver Manufacturer’s Website से Driver Download करके Update कर सकते हैं ।
Update Driver From Device Manager:
तीसरा Option यह है की आप अपने कंप्यूटर के डिवाइस मेनेजर से Driver Update कर सकते हैं इसके लिए निचे बताये गए Steps को Follow कीजिये ।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Control Panel पर जाइए ।
- Hardware And Sound वाले Option पर क्लिक कीजिये ।
- अब यहाँ से Device Manager पर Click कीजिये ।
- थोडा Scroll Down कीजिये और Network Adapters को Expand कीजिये ।
- अब Driver पर Right Click करके Update Driver पर Click कीजिये , इसके बाद आपका Driver Automatically Update हो जायेगा ।
EQUAL TEE / UNEQUAL TEE / MEANING IN HINDI | TEE FORMULA IN HINDI
I Hope आपका Problem इन Solutions से Solve हो गया होगा, ऐसा Error दुबारा ना इसके लिए Regular Browning History Clean कीजिये, Browser और Security Software को Up To Date रखिये ।
दोस्तों यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक , ट्विटर Whats app इत्यादि शेयर जरुर करें ।