Google Par New Gmail id Kaise Banaye इसडिजिटल युग में लगभग हर किसी के पास एक ईमेल आईडी होना बहुत ही अत्यधिक जरुरी है, क्यूंकि बगैर ईमेल के आप इन्टरनेट से सम्बंधित कोई भी कार्य नहीं कर सकेंगे, यदि आप इन्टरनेट चलते हैं, और आपके पास ईमेल आईडी नहीं है, या आपको ईमेल आईडी बनाना नहीं आता है, तो यह बहुत ही बुरी बात है
हमेशा से नए Internet User के मन में Email id Kaise Banayeजैसे तरह तरह के सवाल होते हैं, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपके सभी सवालों का समाधान और Google पर Email id Kaise Banaye Hindi Maiबताने वाला हूँ, जिससेकी आप स्टेप by स्टेप आप आसानी से New Gmail Id बना सकें
What Is Gmail Account
Google Gmail या Gmail Account Google का ही एक मुफ्त Email Service है, इसके माध्यम से आप बिलकुल मुफ्त में Email Account बनाकर किसी भी ईमेल पते पर Massage भेज सकते हैं बिलकुल मुफ्त में
इसे भी पढ़िए:
आप एक ही गूगल खाते से Goggle के सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे Google Drive , Google Sheet , Google Docs इत्यादि
आप Google Gmail Account की मदद से Blogger.com पर Blog भी बना सकते हैं या Youtube पर Channel बनाकर Video Upload करके अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं
Gmail id Kaise Banaye Step by Step
Google पर Free Email Account को बनाना बहुत ही सरल है Gmail Google inc. का ही मुफ्त Product है इसे Google Account के नाम से भी जाना जाता है, आइये दोस्तों अब हम New Gmail idबनाने की प्रकिर्या को सीखते हैं, इसके लिए आपको मेरे बताये हुवे स्टेप्स का अनुसरण करना होगा
1. Personal Details Aur Username Enter Kijiye
- यह पहला स्टेप है यहाँ सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके Gmail Signup Page पर आपको जाना होगा उसके बाद यहाँ आपको अपना पूरा नाम लिखना होगा
- Username में आप अपने मनपसंद का कुछ भी लिख सकते जिसे आप Email Id के रूप में उपयोग करना चाहते हों जैसे मैंने Blogfree4u लिखा है
- अब आपको एक मजबूत Password बनाना होगा जिसे कोई Guess ना कर सके
- ये सभी विवरण देने के बाद Next पर Click कीजिये
2. Account Recovery Details Enter कीजिये
- अब यहाँ पर आपको Country Code Select करके अपना Active Mobile Number लिखना है
- Alternative ईमेल आईडी लिखिए यदि आपके पास नहीं हो तो अपने दोस्तों का ईमेल आईडी लिख सकते हैं
- अब यहाँ पर आपका Correct Date Of Birth Enter कीजिये
- Gender Select कीजिये यदि आप पुरुष हैं तो Male और स्त्री हैं Female
- सभी विवरण देने के बाद Next पर क्लिक कीजिये
इसे भी पढ़िए:
Mobile नंबर और ईमेल आईडी Optional है मतलब आपको Google Force नहीं करेगा इसके लिए, यह आपके ऊपर है आप चाहे तो ईमेल और मोबाइल नंबर लिख सकते हैं या नहीं लिख सकते हैं
हालाँकि एक सक्रीय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी हम अपनी सुबिधा और सुरक्षा के लिए प्रदान करते है, ताकि भविष्य में हमारे Account के साथ कुछ गलत होता है तो आप बहुत ही सरल तरीके से अपने खाते का पासवर्ड बदल कर अपना अकाउंट सुरक्षित कर सकते हैं
3. Account Recovery Ke Liye OTP Receive Kijiye
अब यहाँ पर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस Send Button पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपके Mobile नंबर पर एक 6 अंको का Otp आएगा Massage के जरिये
4. OTP Verify Kijiye
- आपको Massage के जरिये जो 6 अंको वाला OTP मिला है उसे G- के आगे लिखिए
- अब Verify Button पर क्लिक कीजिये
5. Get More With Your Number
यहाँ आपको कुछ भी खाश नहीं करना है यहाँ पूछा जा रहा है की आपके नंबर पर और भी सेवाएँ चाहिए, आप अपने हिसाब से Skip या Yes I’m In में कोई एक आप्शन चुन सकते हैं
6. Accept Google Account Policy
यह अंतिम स्टेप्स है अब यहाँ आपको Google Account का Agreement / Policy मिलेगा आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं, पढने के पश्चात I Agree पर क्लिक कीजिये, बस आपका Google Par New Gmail iDबनकर तैयार है
इसे भी पढ़िए:
दोस्तों अब आप समझ ही चूके होंगे की Google Par New Gmail idबनाना कितना सरल और आसान है, अब आपको Google Par New Gmail id Kaise Banayeसवाल का जबाब भलीभातीमिल चूका है
उम्मीद है दोस्तों इस लेख से आपको कुछ Help जरुर मिला होगा, यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो एक मिनट का समय निकल इसे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाना ना भूलें