नमस्कार दोस्तों आप क्या आप अपने वोडाफोन नंबर की जानकारी जांचना चाहते हैं ? आज हम Vodafone Balance Check, Online Vodafone Net Balance Check, और एक्टिव प्लान , वैधता व् अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बारे में बात करेंगे ।
आज हम इस पोस्ट में Vodafone Balance Check, करने के उन सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि कैसे हम अपने वोडाफोन नंबर के बारे में सम्पूर्ण विवरण प्राप्त करें।
How To Vodafone Net Balance Check
अधिकतर मोबाइल फोन उपभोक्ताओं ने अपने नंबर पर इन्टरनेट बैलेंस के साथ रिचार्ज करना फायदेमंद पाया है, आप आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो का उपयोग कर रहे होंगे क्योंकि, आज के डिजिटल दुनियां में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कई गुना बढ़ गया है।
इन्हें भी पढ़ें : New Gmail id Kaise Banaye Google Par | Step By Step Hindi Guide
आपको अपने वोडाफोन नंबर पर मौजूद 2 जी, 3 जी, और 4 जी इंटरनेट बैलेंस को एक साथ चेक बहुत सरल है। इस पोस्ट में हम, Vodafone Data Balance जैसे USSD CODE, SMS, VODAFONE APPS आदि से जांच करने के विभिन्न तरीके दिखाएंगे।
Vodafone Net Balance Check Using USSD Code
Vodafone Net Balance Check करने के लिए सबसे तेज, आसान और सरल तरीका USSD कोड है। यदि आपके वोडाफोन नंबर पर बैलेंस नहीं है, तब भी आप USSD CODE के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने फोन कॉलिंग का डायलर पैड खेलें।
- अब आप * 111 * 2 * 2 * 1 # USSD कोड डायल करें।
- आपके फोन के स्क्रीन पर एक फ़्लैश मेसेज प्रदर्शित होगा।
- मेसेज में आप सभी एक्टिव 3 जी / 4 जी प्लान के शेष डेटा और वैधता देख पाएंगे।
- अब बस हो गया।
Check Vodafone Net Balance? Messaging Methode
आप अपने फ़ोन से मेसेज भेज कर भी अपने नंबर का विवरण प्राप्त कर सकते हैं, यह भी आपके नंबर के इंटरनेट बैलेंस को जांचने का एक तेज, सरल और आसान तरीका है।
- अपने फोन का एसएमएस बॉक्स खोलें।
- एक संदेश भेजें DATA BAL को 144
- आपके फोन नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा।
- संदेश में आपकी सक्रिय डेटा योजना का बैलेंस और वैधता शामिल होगी।
- बस, यही करना है।
इन्हें भी पढ़ें : Vaccine Certificate Download | Download Vaccination Certificate By Aadhar
Check Vodafone Net Balance? Using Vodafone Mobile App
आप My Vodafone एप्लीकेशन की मदद से भी अपने नंबर की जानकारी ले सकते हैं , जैसे डेटा बैलेंस , प्लान वैधता इत्यादि हालांकि यूएसएसडी कोड ऐप की तुलना में बहुत तेज और आसान है।
- आपके स्मार्टफोन में Vodafone Apps होना चाहिए, यदि नहीं, तो यहाँ से My Vodafone ऐप डाउनलोड कीजिये ।
- आपको अपने वोडाफोन नंबर से एप्लीकेशन में खाता बनाकर लॉग इन करना होगा ।
- जब आप सफलतापूर्वक एप्लीकेशन में लॉग इन हो जायेंगे तब आप माय वोडाफोन ऐप डैशबोर्ड पर आएं।
- यहां से अब आप अपने नंबर की सम्पूर्ण विवरण जैसे वोडाफोन नंबर, वोडाफोन मेन अमाउंट, प्लान वैलिडिटी डेटा यूसेज आदि देख पाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें : E Sharm Portal | Shram Card Online Apply | Shram Vibhag | E Shram CSC Login
ऊपर बताये गए सभी स्टेप का पालन करके आप अपने वोडाफ़ोन नंबर की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं जैसे मुख्य राशि, डेटा उपयोग और अन्य जानकारी इत्यादि ।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ सामाजिक रूप से साझा करें ताकि वे भी इससे लाभान्वित हो सकें।