नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे WordPress Installation के बारे में, मैं पहले भी WordPress Install करने के बारे में बहुत सारे Articles लिख चुका हूं ,लेकिन आज के इस लेख में मैं आपको 5gb Free Hosting पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करना सिखाऊंगा।
PIPE FITTER BOOK PART 4 IN HINDI | TANK NOZZLE AND DEGREE FORMULA IN HINDI
Vodafone Balance Check Online | Vodafone Balance Check Number
WordPress Install करने से पहले आपको Hosting रजिस्टर करना होगा , 5gb Free Hosting कैसे रजिस्टर किया जाता है इसके बारे में इस लेख को पढ़िये 5GB Free Hosting Kya Hai Ise Register Kaise Kare | Free Php Hosting
WordPress Installation के लिए क्या क्या चाहिए
WordPress Installation के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना अनिवार्य है ।
1. WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास 1 pc या Tablet या Smartphone होना जरूरी है ।
2. Active Internet Connection होना अनिवार्य है ।
3. WordPress Installation के लिए सबसे जरूरी जो चीज है वो Hosting है 5GB Free Hosting मुफ्त मे रजिस्टर कर सकते हैं ।
4. Domain Name भी आपके पास होना चाहिए आप चाहें तो Free भी Register कर सकते हैं Free Domain के लिए इस लेख को पढ़िये Free Domain Name Kaise Kharide | Full Hindi Details
PIPE FITTER BOOK PART 5 IN HINDI | PIPE ROILING FORMULA PDF IN HINDI
5GB Free Hosting पर WordPress Install करें
दोस्तों उम्मीद करता हूँ ऊपर बताए गए सभी चीजें आपके पास मौजूद हैं , चलिये अब 5GB Free Hosting पर WordPress Installation Step by Step शुरू करते हैं ।
1. Add Domain
1. सबसे पहले Login करके होस्टिंग Cpanel पर जाइए और Addon Domain पर Click कीजिये ।
2. New Domain Name मे आपका Domain Name Enter कीजिये ।
3. यहा पर Sub Domain Create कीजिये ।
4. Add Domain पर Click करके Domain को Add कर दीजिये ।
2. Create Database
#Step 1.
1. Database Section मे जाइए और MySQL Databases पर Click कीजिये ।
2. अब इस Box मे कुछ Word Enter कीजिये Database Name के लिए ।
3. Create Database पर Click करके Database बना लीजिये ।
#Step 2.
आपने जो Database Create किया था अब उसके लिए User और Password भी Create करना होगा यहा पर ।
1. यहा पर New User Name Enter कीजिये ।
2. यहा पर एक Strong Password Create कीजिये ।
3. अब Last मे Create User पर Click कीजिये ।
What is WordPress: वर्डप्रेस क्या है? वर्डप्रेस की पूरी जानकारी
#Step 3.
अब यहा पर आपने जो Database और Database User , Password Create किया उसे एक दूसरे के साथ जोड़ना होगा, Dropdown Menu से User और Database को Select करके Add Button पर Click कीजिये ।
#Step 4.
यहा से आपके Database और User के लिए Privileges Choose करना होगा मतलब आप क्या क्या Power देना चाहते हैं Database User को इसके लिए आप All Privileges पर Click कीजिये और नीचे Last मे Make Changes पर Click कीजिये ।
PIPE FITTER BOOK PART 8 | ECCENTRIC REDUCER FORMULA IN HINDI
Blogger: ब्लागस्पाट है? गूगल ब्लॉगर की पूरी जानकारी हिन्दी में
3. Install WordPress
आपका Domain Name आपके Hosting से Connect हो चुका है , और आपके Blog के लिए Database User Password इत्यादि भी Create हो चुका है , अब सिर्फ WordPress Install करना बाकी है , तो चलिये दोस्तों WordPress Install करने का भी तरीका जान लेते हैं ।
#Step 1.
1. सबसे पहले Installatron Applications Installer पर Click कीजिये ।
2. अब यहाँ से WordPress पर Click कीजिये ।
#Step 2.
यहा से आप अपना Domain Name Choose कीजिये जिस Domain Name को आपने अपने Hosting Cpanel से Connect किया था ।
PIPE FITTER BOOK PART 9 IN HINDI | EQUAL TEE FORMULA IN HINDI
#Step 2.
1. यहा से WordPress का Version Choose करना होगा जो सबसे Latest Version हो उसे ही Choose कीजिये ।
2. आपके Blog के लिए भाषा सेलेक्ट कीजिये ।
#Step 3.
1. यहा से अपने पसंद का एक UserName Enter कीजिये ।
2. 18-20 Characters का एक Strong Password Create कीजिये ।
3. Administrator Email Id Enter कीजिये जैसे आपका Domain Name blogfree4u.com है तो Admin Email कुछ इस तरह होगा Admin@blogfree4u.com
4. आपके ब्लॉग का Title Name लिखिए जैसे BlogFree4u
5. आपके Website का Tagline यहा पर लिखिए जैसे इंटरनेट की पूरी जानकारी हिन्दी मे ।
6. बाकी सब Default ही रहने दीजिये और लास्ट मे Install पर Click कीजिये ।
WordPress Install पर Click करने के कुछ समय बाद आपके Hosting पर WordPress Install हो जाएगा इसमे कुछ ज्यादा टाइम भी लग सकता है यह सब आपके इंटरनेट स्पीड के ऊपर निर्भर है ।
WordPress Installation Complete होने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉग का Url और Admin Url आ जाएगा जैसे https://blogfree4u.com , https://blogfree4u.com/wp-admin .
4. Add Hosting Nameserver With Domain
आपका ब्लॉग सफलतापूर्वक आपके Hosting पर Install हो चुका है , लेकिन आपका ब्लॉग अभी Open नहीं हो पाएगा इसके लिए आपको Hosting का जो Nameserver होता है उसे आपके Domain के साथ जोड़ना होगा ।
#Step 1.
अपने Domain Registrar की Site पर जाइए और Login करके Admin Panel मे आ जाइए इसके बाद Manage Domain पर Click कीजिये ।
Vodafone Net Balance Check | Vodafone Data Balance Check Online
#Step 2.
अब यहा पर Name Server वाले Option पर Click कीजिये ।
#Step 3.
1. Use Custom Name Server पर Click कीजिये ।
2. अब यहा पर NS1.5GBFree.com और NS2.5GBFree.com ये दोनों Name Server Paste कर दीजिये ।
3. NameServer Add करने के बाद Change NameServer पर Click करके Setting को Close कर दीजिये ।
New Gmail id Kaise Banaye Google Par | Step By Step Hindi Guide
आपका Nameserver भी Domain के साथ Connect हो चुका है , अब आपका Blog Complete है हालांकि अभी भी आपका Site Open नहीं होगा , NameServer Update होने के बाद से ही आप अपने Site को Use कर सकते है और Name Server Update होने मे 24-48 घंटो का समय लग सकता है ।
Last Word
Last मे मैं यही कहना चाहूँगा की यदि आप Seriously Blogging करना चाहते हैं तो Free Domain और Free Hosting का इस्तेमाल ना ही करें तो बेहतर होगा ।
यदि आप यह सीखना चाहते हैं की Blogging कैसे किया जाता है तब Free Domain और Free Hosting आपके लिए Perfect रहेगा ।
ORANGE PEEL FORMULA | PIPE END CAP | PIPE FITTER BOOK PART 14
Vaccine Certificate Download | Download Vaccination Certificate By Aadhar
उम्मीद करता हूँ ऊपर दिया गया जानकारी आप अच्छे से समझ गए होंगे , यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Sites Share करना ना भूलें ।
best article sir
Thanks…
best article sir